एनईपी 2020' की चौथी वर्षगांठ पर शिक्षा सप्ताह समारोह के अवसर पर वृक्षारोपण

एनईपी 2020' की चौथी वर्षगांठ पर शिक्षा सप्ताह समारोह के अवसर पर वृक्षारोपण

4th Anniversary of 'NEP 2020'

4th Anniversary of 'NEP 2020'

चंडीगढ़, 31 जुलाई: 4th Anniversary of 'NEP 2020': राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जीएमएसएसएस 33डी चंडीगढ़ स्कूल के ओर से शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह भर चलने वाले उत्सव के दौरान पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए स्कूल परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। आयोजन की प्रभारी अंजू महाजन के नेतृत्व में और स्कूल स्टाफ ओर ईको क्लब के सदस्यों अनामिका शर्मा, ममता पोरिया, शिवानी और विकास सैनी के ने इस अभियान में हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूल के  प्रधानाचार्य  राजेंद्र कुमार ने ईको क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर पर्यावरणीय स्वास्थ्य के प्रति  प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए विभिन्न औषधीय वृक्षों के रोपण का नेतृत्व किया। इसके अलावा मातृत्व की पोषण भावना का जश्न मनाते हुए 'एक पेड़ माँ के नाम' थीम के तहत स्कूल के छात्र ओर छात्राओं ने माताओं के सम्मान में पेड़ लगाए गए। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य  राजेंद्र कुमार ने व्यक्तिगत रूप से नन्हे-मुन्नों बच्चों को पौधे दिए और उन्हें अपने खुद के हरे-भरे स्थान विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।