हंगामा: सीडीओ ने वीडीओ को जड़े थप्पड़, हड़ताल पर गए सचिव
Bijnor Viral Video
बिजनौर। Bijnor Viral Video: एक वीडीओ (ग्राम विकास अधिकारी) ने सीडीओ पूर्ण बोरा पर कान पकड़वाने और थप्पड़ मारने और अभद्रता का आरोप लगाया है। उसके समर्थन में सभी वीडीओ ने हड़ताल करते हुए विकास भवन में धरना शुरू कर दिया है। एएसपी सिटी को भी ज्ञापन सौंपा है। सीडीओ ने आरोप को गलत बताया है।
निरीक्षण के दौरान मिली थी खामी (Defect found during inspection)
हड़ताल पर बैठे वीडीओ दीपेंद्र कुमार ने बताया कि वह नजीबाबाद की ग्राम पंचायत रामपुर चाठा में तैनात है। वहां सोमवार को वीडीओ पूर्ण बोरा ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया था। उसने बताया कि सीडीओ को ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में थोड़ी कमी मिली तो उसने सभी कमियां दूर करने की बात कही।
कान पकड़ने और उठक बैठक लगाने को कहा (asked to hold the ear and sit up)
पंचायत सचिवालय में बनी पुस्तकालय में पुस्तक कम मिलने की बात कहकर सीडीओ ने उससे कान पकड़ने और उठक बैठक लगाने को कहा। उसने कान पकड़े लेकिन रीढ़ की हड्डी में परेशानी की वजह से उसने उठक बैठक लगाने से मना कर दिया। फिर सीडीओ ने उससे मुर्गा बनने को कहा और मना करने पर उसे थप्पड़ मारे। उस समय वहां स्टाफ और गांव वाले भी उपस्थित थे।
दीपेंद्र के समर्थन में धरना देने बैठे सभी वीडीओ (All VDOs sitting on dharna in support of Dipendra)
दीपेंद्र ने कहा कि बहुत अपमानित महसूस कर रहा है और उसका मन आत्महत्या करने को कर रहा है। उसने इसकी तहरीर एसपी कार्यालय में भी देने की बात कही है। दीपेंद्र के समर्थन में सभी वीडीओ ने हड़ताल कर दी है और विकास भवन में धरना शुरू कर दिया है।
रामपुर चाठा उत्तराखंड की समीपवर्ती ग्राम पंचायत है। ऐसी ग्राम पंचायत में विकास कार्य शासन की प्राथमिकता में शामिल है। डीएम ने दो बार और मैंने चार बार ग्राम पंचायत में निरीक्षण किया लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया। सोमवार को वीडीओ को डांट दिया तो वह गलत आरोप लगा रहा है। पूर्ण बोरा, सीडीओ
यह पढ़ें:
सीएम योगी ने दिए निर्देश- लू से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करें, अनावश्यक बिजली कटौती न करें
हीटवेव से 72 घंटों में 57 लोगों की मौत, लखनऊ से बलिया भेजी गई डॉक्टर्स की 2 टीमें
फर्जी आईडी से बिजनौर जेल में बंद प्रेमी से मिलने पहुंच गई प्रेमिका, हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा