सीडीएलयू सिरसा ने पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर को 136 रन से हराया
CDLU Sirsa defeated Purnima University Jaipur
कनिष्क ने ठोका टूर्नामेंट का पहला शतक
ओपी जिंदल ग्लोबल सोनीपत ने गीतांजलि यूनिवर्सिटी जयपुर को 114 रन से मात दी
जेआरआरएस यूनिवर्सिटी जयपुर ने डिक्रस्ट मुरथल को 99 रन से हराया
चंडीगढ़। CDLU Sirsa defeated Purnima University Jaipur: नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में सीडीएलयू सिरसा ने पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर को 136 रन से, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सोनीपत ने गीतांजलि यूनिवर्सिटी जयपुर को 114 रन से और जेआरआरएस यूनिवर्सिटी जयपुर ने डिक्रस्ट मुरथल को 99 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं कैम्पस में चल रहे नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच परिणाम की जानकारी देते हुए टूर्नामेंट आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने बताया कि सीडीएलयू सिरसा ने पूर्णिमा युनिवर्सिटी जयपुर को 136 रन से मात दी। उन्होंने बताया कि चौधरी देवीलाल युनिवर्सिटी सिरसा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। कनिष्क ने टूनामेंट का पहला शतक जडते हुए शानदार 107 रन बनाए और टीम का स्कोर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिमा युनिवर्सिटी जयपुर की टीम 10.2 ओवर में महज 29 रन पर सिमट गई और मैच 136 रन से हार गई। सीडीएलयू सिरसा की ओर से सुशील ने 1.2 ओवर में बिना कोई रन दिए 4 विकेट लिए, जबकि आदित्य ने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
ओपी जिंदल ग्लोबल युनिवर्सिटी सोनीपत ने गीतांजलि युनिवर्सिटी जयपुर को 114 रन से हराया
ओपी जिंदल ग्लोबल युनिवर्सिटी सोनीपत ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट खोकर 189 रन का स्कोर खडा किया। वंश तिवारी ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके व 6 छक्के की मदद से शानदार 98 रन बनाए, जबकि पुलकित महाजन ने 31 रन और सिधांत ने 30 रन की उपयोगी पारी खेली। बडे लक्ष्य का पीछा करने उतरी गीतांजलि युनिवर्सिटी जयपुर की टीम 16.1 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट हो गई और 114 रन से मैच हार गई। कार्तिक ने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट और अनुज ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि गीतांजलि युनिवर्सिटी की तरफ से यथार्थ 24 रन बनाने में सफल रहे।
जेआरआरएस युनिवर्सिटी जयपुर ने डिक्रस्ट मुरथल को 99 रन से हराया
जेआरआर संस्कृत युनिवर्सिटी जयपुर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पवन स्वामी के 43 रन और मनीष टाक के 36 रन की बदौलत 9 विकेट खोकर 172 रन का लक्ष्य खडा किया। दीनबंधु छेटूराम युनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नालाॅजी सोनीपत की ओर से मयंक ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट और शिवम ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिक्रस्ट युनिर्सिटी मुरथल की टीम 17.3 ओवर में 73 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट होकर मैच 99 रन से हार गई। जेआरआरएस युनिवर्सिटी जयपुर की ओर से मनीष टाक ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 और विवके ने 3 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
एमएलएसयू उदयपुर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की
मनिपाल युनिवर्सिटी जयपुर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इशान यादव के 35 रन, हर्षित के 21 रन की बदौलत में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। मोहनलाल सुखादिया युनिवर्सिटी उदयपुर के अभिषेक चंदेल ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2, पुष्पेंद्र ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमएलएसयू उदयपुर ने शुभम के 46 रन और यश के 37 रन की बदौलत 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की।
एमजीएस युनिवर्सिटी बीकानेर ने लुवास हिसार को 7 विकेट से हराया
लाला लाजपत राय युनिवर्सिटी ऑफ वेटेरीनरी एंड एनीमल सांइस हिसार ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 131 रन बनाए। महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी बीकानेर के गेंदबाज उत्कर्ष के 4 ओवर मे 14 रन देकर 3 विकेट और धर्मेश के 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट के बेहतरीन प्रदर्शन के बीच लुवास हिसार की ओर से केवल यमन टिक पाए और उन्होंने 31 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमजीएस युनिवर्सिटी बीकानेर ने देव तनेजा और जगदीश के 40-40 रन और विनीत के 23 रन की बदौलत 12 गेंद रहते 133 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
यह पढ़ें:
हिसार में भयानक सड़क हादसा: शोक सभा से लौट रहा था परिवार, सामने से काल बनकर आई रोडवेज बस और फिर...
पंचकूला में प्रॉपर्टी मालिक रहें सावधान! देखिए क्या है सतर्क रहने की वजह
हरियाणा में तत्काल प्रभाव से HCS/IRPS अफसरों का तब्दला, देखिए लिस्ट