CBSE बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी; 93.60% स्टूडेंट्स पास, 12वीं की तरह यहां भी लड़कों से लड़कियां आगे, चंडीगढ़ 9वें नंबर पर
CBSE Board 10th Result 2024 Announces Check It On cbseresults.nic.in
CBSE Board 10th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के रिजल्ट के बाद 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। इस बार 10वीं एग्जाम में शामिल होने वाले कुल स्टूडेंट्स में 93.60% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। साथ ही इस बार के रिजल्ट में पिछले साल से पासिंग परसेंटेज 0.48% ज्यादा है। वहीं 12वीं तरह 10वीं के रिजल्ट में भी लड़कों से लड़कियां आगे रहीं हैं। यहां भी लड़कियां ही ज्यादा पास हुईं हैं। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 94.75% है, जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 92.71% रहा है।
सीबीएसई के अनुसार, लड़कियों और लड़कों के पासिंग परसेंटेज में 2.04% का अंतर है। यानि लड़कों से 2.04% ज्यादा लड़कियां पास हुईं हैं। वहीं इस साल सीबीएसई की तरफ से CBSE 10th Toppers List 2024 जारी नहीं की गई है। सीबीएसई ने फैसला किया था कि, इस साल से किसी भी स्टूडेंट के परसेंटेज या उसके फ़र्स्ट-सेकेंड आने का जिक्र बोर्ड नहीं करेगा। मार्कशीट में भी परसेंटेज या फ़र्स्ट-सेकेंड डिवीजन की जानकारी नहीं दी जाएगी। इस बार सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।
पासिंग परसेंटेज में चंडीगढ़ 9वें नंबर पर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने रीज़न वाइज़ पास हुए स्टूडेंट्स के पासिंग परसेंटेज को लेकर जानकारी दी है। सीबीएसई ने बताया है कि, इस साल 10वीं की परीक्षा में देशभर से कुल 22,51,812 स्टूडेंट्स पंजीकृत हुए थे। जिनमें से 22,38,827 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें 20,95,467 स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं रीज़न वाइज तिरुवनन्तपुरम में सबसे ज्यादा 99.75% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि पासिंग परसेंटेज की इस लिस्ट में चंडीगढ़ का 9वां स्थान है। वहीं चंडीगढ़ के बाद पंचकूला 12वें नंबर पर है। चंडीगढ़ में 94.14% और पंचकूला में 92.16% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
कैसे चेक करें CBSE 10वीं का रिजल्ट
सीबीएसई के जो भी स्टूडेंट्स इस साल 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। वे अपना रिजल्ट देखने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने के लिए अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड नंबर की जरूरत पड़ेगी। यह सब जब वह भर देंगे और सब्मिट कर देंगे तब जाके उनका रिजल्ट उनके सामने होगा। अब आप भविष्य के उपयोग के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।