सीबीआई ने रिश्वत मामले में की कार्रवाई, चेन्नई के आयकर अधिकारी और सीए को किया गिरफ्तार
Chennai Income Tax officer Arrested
Chennai Income Tax officer Arrested: सीबीआई ने चेन्नई में एक इनकम टैक्स अधिकारी और एक चार्टर्ड एकाउंटेंट(Chartered accountant) को रिश्वत के मामले में अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि सीपीडब्ल्यूडी(CPWD) के अधीक्षण अभियंता संजय चिंचघरे(Superintending Engineer Sanjay Chinchghare), सहायक मूल्यांकन अधिकारी डी.मंजूनाथन और चार्टर्ड अकाउंटेंट सतगुरुदास(Chartered Accountant Satgurudas) और संपत्ति के मालिक सुरेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसको लेकर सीबीआई ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जानकारी के अनुसार, चिंचघरे चेन्नई इनकम टैक्स वैल्युएशन सेल में डिस्ट्रिक्ट वैल्यूएशन ऑफिसर के पद पर भी तैनात थे. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सीबीआई ने एक मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सुरेश ने आयकर रिटर्न में तमाम संपत्तियों के लेनदेन की बात कही थी.
साढ़े तीन लाख रुपए की मांगी गई थी रिश्वत
इस मामले को राष्ट्रीय फेसलेस असेसमेंट सेंटर नई दिल्ली ने आयकर मूल्यांकन सेल को भेजा था. उन्होंने बताया कि इसके बाद संपत्ति की जांच की गई, जिसमें आय से अधिक संपत्ति की बात सामने आई.
सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि वैलुएशन करने में सीपीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता संजय चिंचघरे शामिल थे. आरोप है कि इनकम टैक्स वैलुएशन सेल के अधिकारियों ने संपत्ति के मालिक सुरेश से 3.50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी. सुरेश ने अपने सीए सतगुरुदास के माध्यम से पैसे भेजे थे.
जानकारी के बाद सीबीआई ने आरोपियों को रंगे हाथों किया था गिरफ्तार
रिश्वत के कथित लेनदेन के बारे में जानकारी मिलने के बाद सीबीआई ने मंजूनाथन और सतगुरुदास को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान असिस्टेंट वैलुएशन ऑफिसर के पास से 2.25 लाख रुपए की राशि बरामद की गई. इसके साथ ही चार्टर्ड एकाउंटेंट के पास से दस्तावेज बरामद किए गए.
उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान मंजूनाथन के कब्जे से नौ लाख रुपए बरामद किए गए, वहीं सतगुरुदास के पास से 1.25 लाख रुपए मिले. सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि आरोप था कि कुल 3.50 लाख रुपए की रिश्वत में से 1.25 लाख रुपए सीए ने मध्यस्थता को लेकर लिए. दोनों गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यह पढ़ें:
अमित शाह ने 24 में फिर से मोदी सरकार बनाने की अपील की, कहा- झारखंड में है लुटेरों-दलालों की सरकार