CBI Summoned Delhi Deputy CM: दिल्ली के डिप्टी सीएम को सीबीआई ने तलब किया

दिल्ली के डिप्टी CM को CBI ने तलब किया; मनीष सिसोदिया बोले- मैंने अच्छा काम किया है, मगर ये हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं

CBI Summoned Delhi Deputy CM

CBI Summoned Delhi Deputy CM

CBI Summoned Delhi Deputy CM: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री यानि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने तलब किया है। इस बात की जानकारी सिसोदिया ने खुद ट्वीट करके दी है। मनीष सिसोदिया ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला भी बोला। मनीष सिसोदिया ने कहा कि, उन्होंने दिल्ली में अच्छा काम किया है लेकिन बीजेपी के लोग उन्हें रोकना चाहते हैं और इसीलिए आयेदिन उनके पीछे CBI और ED को लगा देते हैं।

दरअसल, मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'सीबीआई ने कल फिर बुलाया है. मेरे ख़िलाफ़ इन्होंने CBI, ED की पूरी ताक़त लगा रखी है, घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला... मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जाँच में हमेशा सहयोग किया है और करूँगा....'

CBI Summoned Delhi Deputy CM
CBI Summoned Delhi Deputy CM

दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में सिसोदिया पर छापेमारी हो चुकी

बतादें कि, केजरीवाल सरकार की दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है| CBI और ED की टीमें कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी हैं। सिसोदिया भी इस कार्रवाई के घेरे में आ चुके हैं| हाल ही में इसी मामले को लेकर टीमों ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर भी घंटों छापेमारी की थी और इस दौरान सिसोदिया के आवास से कई जरुरी चीजों को जब्त भी किया गया था।

वहीं सीबीआई ने सिसोदिया पर दोबारा भी छापा मारा था और इस बीच सीबीआई सिसोदिया के बैंक लॉकर तक पहुंच गई थी। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लॉकर की जांच की गई थी। ज्ञात रहे कि, दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई शराब नीति पर सवाल उठने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस मामले को लेकर सीबीआई जाँच की सिफारिश की थी।

यह पढ़ें- Delhi Deputy CM का बड़ा दावा: मनीष सिसोदिया बोले- BJP का मैसेज आया है, कहा गया है- सारे केस बंद हो जायेंगे, बस AAP को तोड़ो और हमारे साथ नाता जोड़ो