पंजाब में CBI के छापे; 30 से ज्यादा ठिकानों पर पहुंची हैं टीमें, इस मामले में अफसरों और कारोबारियों पर गिर रही गाज
CBI Searches in Punjab over FCI
CBI Searches in Punjab over FCI: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने पंजाब में छापेमारी की है। सीबीआई की यह छापेमारी भारतीय खाद्य निगम (FCI) घोटाला और रिश्वतखोरी के संबंध में है। सीबीआई की टीमें FCI अफसरों और अनाज कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई कर रहीं हैं।
पंजाब की इन जगहों पर पहुंची टीमें
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीमें पंजाब के राजपुरा, पटियाला, सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, सोनम, मोगा, फिरोजपुर, लुधियाना, संगरूर सहित 30 से ज्यादा ठिकानों पर पहुंची हुईं हैं। इन ठिकानों में FCI अफसरों और अनाज कारोबारियों के ठिकाने शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि, खाद्य निगम में अनाज की कमी को ढकने के लिए कम गुणवत्ता वाले खाद्यान्न की खरीद अनाज कारोबारियों से की गई। इलसिए अनाज कारोबारियों पर भी छापेमारी की जा रही है।
पहले भी हो चुकी छापेमारी
मालूम रहे कि, भारतीय खाद्य निगम (FCI) घोटाला और रिश्वतखोरी को लेकर सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। हाल ही में सीबीआई ने FCI की खरीद, भंडारण और वितरण से संबंधित घोटाला प्रक्रिया में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ सहित 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के साथ ही सीबीआई ने एफसीआई के डीजीएम राजीव मिश्रा को भी गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही छापेमारी के दौरान अब तक 60 लाख कैश भी जब्त किया था।