CBI Files New FIR Against Manish Sisodia on Feedback Unit Case

बुरे फंस रहे मनीष सिसोदिया; CBI ने अब इस मामले में एक और FIR दर्ज की, इधर केजरीवाल का PM पर हमला

CBI Files New FIR Against Manish Sisodia on Feedback Unit Case

CBI Files New FIR Against Manish Sisodia on Feedback Unit Case

CBI Files New FIR Against Manish Sisodia: दिल्ली शराब नीति और घोटाले मामले को लेकर तिहाड़ जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बुरे फंसते जा रहे हैं। सीबीआई ने सिसोदिया पर अब एक और FIR दर्ज की है। सिसोदिया पर यह एफआईआर 'फीडबैक यूनिट' के गठन और संचालन में हुए भ्रष्टाचार को लेकर दर्ज हुई है। एफआईआर में सिसोदिया के साथ-साथ और भी कई बड़े नाम शामिल हैं। एफआईआर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सलाहकार गोपाल मोहन का भी नाम है।

आरोप है कि, केजरीवाल सरकार द्वारा साल 2015 के आसपास गठित की गई 'फीडबैक यूनिट' में जहां एलजी की मंजूरी के बिना गलत तरीके से भर्तियां की गईं तो वहीं इस यूनिट के जरिए लोगों की जासूसी करवाई गई। यूनिट पर अन्य पार्टियों के राजनीतिक नेताओं की जासूसी का आरोप है।

सिसोदिया के अलावा एफआईआर में इन लोगों के नाम

जानकारी के अनुसार, सिसोदिया के अलावा एफआईआर में और जिन लोगों के नाम हैं। उनमें केजरीवाल के सलाहकार गोपाल मोहन के साथ-साथ तत्कालीन विजिलेंस सेक्रेटरी सुकेश कुमार जैन, CISF के रिटायर्ड DIG और फीडबैक यूनिट के जॉइंट डायरेक्टर एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश कुमार सिन्हा, रिटायर्ड जॉइंट डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कुमार पुंज (डिप्टी डायरेक्टर FBU), CISF के रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट सतीश खेत्रपाल (फीड बैक ऑफिसर) का नाम शामिल है।

अरविंद केजरीवाल का पीएम पर हमला

इधर, सीबीआई द्वारा फीडबैक यूनिट मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ 'एफआईआर' दर्ज होने के बाद सीएम केजरीवाल ने पीएम पर बड़ा हमला बोला है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा- 'प्रधानमंत्री द्वारा मनीष सिसोदिया के खिलाफ कई झूठे मामले थोपकर, उन्हें लंबे समय तक जेल में रखने की योजना है ..'ये देश के लिए दुखद'...

 

CBI Files New FIR Against Manish Sisodia on Feedback Unit Case
CBI Files New FIR Against Manish Sisodia on Feedback Unit Case

 

यह पढ़ें- जेल से छूटने के बाद यह काम करना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई; गैंगस्टर की इच्छा जान, आप रह जाएंगे हैरान!