मनीष सिसोदिया पर फिर CBI का छापा: अब दिल्ली Deputy CM के बैंक लॉकर खंगालने पहुंची टीम, Video देखिये
CBI Checking On Manish Sisodia Bank Locker
CBI Checking On Manish Sisodia Bank Locker : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर एक महीने में दूसरी बार सीबीआई का छापा पड़ा है| हालांकि, यह छापा सीबीआई की सिसोदिया के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई का ही एक हिस्सा है|
बतादें कि, दिल्ली शराब नीति और घोटाले को लेकर अब सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर तक पहुंच गई है| आपको बतादें कि, गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लॉकर की जांच की जा रही है| मनीष सिसोदिया भी साथ ही बैंक में मौजूद हैं| सीबीआई एक-एक चीज खंगाल रही है|
वीडियो देखें (ANI के हवाले से)
19 अगस्त को सिसोदिया पर सीबीआई की 14 घंटे रेड
बतादें कि, बीते 19 अगस्त को सुबह-सुबह ही सीबीआई की कई टीमें दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में हेरफेर के मामले में अलग-अलग ठिकानों पर रेड करने को निकलीं थीं| वहीं, इनमें से एक ठिकाना था दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का| सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आवास पर करीब 14 घंटे लम्बी छापेमारी की थी|
बताया गया कि इस दौरान सीबीआई ने उनके आवास पर सारी फाइलों, मोबाइल, कम्प्यूटर्स, लैपटॉप आदि को खंगाला| इसके बाद सीबीआई ने सिसोदिया के आवास से जरुरी चीजों को जब्त भी किया| ज्ञात रहे कि, हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई शराब नीति पर बड़े सवाल उठे थे| जिसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस मामले को लेकर सीबीआई जाँच की सिफारिश कर दी थी|
FIR में 15 लोगों के नाम, लुकआउट नोटिस जारी
इधर, सीबीआई की रेड खत्म होने के बाद एक FIR की कॉपी सामने आई| जिसमें 15 लोगों के नाम दर्ज किये गए थे| इनमें सबसे पहला नाम मनीष सिसोदिया का था| वहीं, बीते कल इन सबके खिलाफ सीबीआई द्वारा लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है| जिसके बाद ये नामदर्ज लोग कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं|
लुकआउट नोटिस जारी होने पर सिसोदिया ने बोला था हमला
लुकआउट नोटिस जारी होने पर मनीष सिसोदिया मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला था- सिसोदिया ने कहा- ''आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?''