चालबाज गैंग का होश उड़ा देने वाला खेल, पर CBI ने कर दिया फेल: 100 करोड़... राज्यपाल बनाने, राज्यसभा में सीट देने और केंद्र सरकार के तहत अहम पदों पर नियुक्ति दे रहे थे
CBI busts racket promising governorship and Rajya Sabha seats for Rs 100 cr
CBI News : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को एक चालबाज गैंग का पर्दाफाश किया है| इस गैंग द्वारा होश उड़ा देने वाला खेल खेला जा रहा था लेकिन सीबीआई ने अब सब फेल कर दिया है|
जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने एक गहन जांच के बाद चार लोगों को दबोचा है| ये सभी महाराष्ट्र के रहने वाले बताये जाते हैं| बताया जाता है कि, ये लोग राज्यपाल बनाने, राज्यसभा में सीट देने और केंद्र सरकार के तहत अहम पदों पर नियुक्ति देने का आश्वासन देते थे|
इसके बदले में इनकी सामने वाले मोटी रकम की डिमांड होती थी| राज्यपाल बनाने, राज्यसभा में सीट देने की एवज में ये 100 करोड़ रूपए तक का खेल खेल रहे थे| फिलहाल, अब जब सीबीआई ने इन्हें धर दबोचा है तो इनकी आगे की कड़ी भी खुल जाएगी|
आखिर, ये राज्यपाल बनाने, राज्यसभा में सीट देने और केंद्र सरकार के तहत अहम पदों पर नियुक्ति देने का आश्वासन क्यों देते थे? क्या इनके ऊपर से कोई लिंक है? इन सब तथ्यों की सीबीआई जांच करेगी| आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।