गजब! CBI ने ED के असिस्टेंट डायरेक्टर को किया गिरफ्तार; राजधानी दिल्ली में बड़ा एक्शन, रिश्वत के मामले में रंगे हाथ दबोचा
CBI Arrest ED Assistant Director in Bribery Case Delhi Latest News
CBI Arrest ED Assistant Director: राजधानी दिल्ली में एक बड़ा गजब एक्शन हुआ है। यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक असिस्टेंट डायरेक्टर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रिश्वत के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि, ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर द्वारा मुंबई के एक ज्वेलर से 20 लाख रुपये की रिश्वत ली जा रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी के गिरफ्तार असिस्टेंट डायरेक्टर की पहचान संदीप यादव के रूप में हुई है। संदीप यादव की दिल्ली में ईडी मुख्यालय में ही पोस्टिंग थी।
असिस्टेंट डायरेक्टर ने कार्रवाई करने की धमकी दी
रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने पिछले दिनों मुंबई के ज्वेलर के परिसरों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप यादव ने ज्वेलर के बेटे को कोई मामला बनाकर कार्रवाई नहीं करने की एवज में 25 लाख रुपये देने को कहा था। असिस्टेंट डायरेक्टर ने 25 लाख रुपये न देने को लेकर धमकी भी दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, बाद में बातचीत के दौरान ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर ने समझौते के तौर पर रकम घटाकर 20 लाख रुपये कर दी।
गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई ने बिछाया जाल
जब बेटे को राहत देने की एवज में मुंबई ज्वेलर से 20 लाख रुपये घूस में सौदा तय हो गया तो इसके बाद असिस्टेंट डायरेक्टर ने पैसों की डिमांड की। इधर, ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप यादव के खिलाफ शिकायत सीबीआई को पहुंचा दी गई। जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने जाल बिछाया ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप यादव को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईडी अधिकारी को दिल्ली के पॉश इलाके लाजपत नगर से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, ईडी अफसर की यह गिरफ्तारी चर्चा में बनी हुई है। लोग कह रहे हैं कि ED को CBI ने झटका दे दिया है। दूसरों को गिरफ्तार करने वाली दोनों एजेंसी एक-दूसरे को ही गिरफ्तार कर रहीं हैं।