चोरी का मोटरसाइकिल बेचने जा रहा नाके पर दबोचा
चोरी का मोटरसाइकिल बेचने जा रहा नाके पर दबोचा
मोहाली। चोरी का बुलेट बेचने जा रहे युवक को पुलिस नाके पर गिरफ़्तार किया है। आरोपी की पहचान राम गोपाल निवासी बलौंगी के रूप में हुई । पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। थाना फेज-एक के अधीन आती फेज-छह की चौकी को सूचना मिली थी कि एक आरोपी चंडीगढ़ से बुलेट मोटरसाकिल चोरी कर उसे मोहाली में बेचने आ रहा है। ऐसे में जिल पुलिस पूरी तरह से अलर्ट थी। शिवालिक स्कूल कट के पास पुलिस की तरफ से नाका लगाया गया था। तभी आरोपी को दबोच लिया गया। इस दौरान आरोपी से जब बुुलेट के दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि आरोपी को जब पकड़ लिया गया तो वह कई तरह की दलीले पेश करने लगा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।