बरसात शुरू होने से पहले ही बारिश ने तबाही मचाना शुरू किया: पशुशाला गिरी; मलबे में दबकर भैंस की मौत; बिजली विभाग को हुआ लगभग 70 हजार का नुकसान
- By Arun --
- Saturday, 24 Jun, 2023
Cattle shed collapsed due to heavy rains, buffalo died due to debris; Electricity department suffere
सुजानपुर:सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव छम्ब डाकघर कक्कड़ के भूमि सिंह व गुरुदेव सिंह की पशुशाला भारी बारिश के चलते जमींदोज हो गई। देर रात जब यह घटना घटी उस समय पशुशाला के भीतर पालतू पशु भैंस बंधी हुई थी, जैसे ही पशुशाला का मलबा भैंस के ऊपर आया। उसी समय भैंस की मौत हो गई।
शासन से राहत के लिए किया गया आग्रह
पीड़ित परिवार को बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है। प्रकृति किसी के लिए वरदान तो किसी के लिए अभिशाप भी बन जाती है। घटना की सूचना मिलते ही सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य रंजीत राणा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीड़ित परिवार को राहत मिल देने के लिए लिए प्रशासन से आग्रह भी किया।
प्रशासन से कहा गया कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को राहत राशि उपलब्ध करवाई जाए। उधर सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची, अब नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
बिजली विभाग को लगभग 70 हजार का नुकसान
पशुशाला के गिरने से अलग, बिजली विभाग सुजानपुर के अनुभाग जंगलबेरी मैं 11 केवी लाइन को भी नुकसान पहुंचा है। ज्यादा पानी भरने से तार टूट गए हैं। कई खंभे भी इसके चपेट में आए हैं, जिससे विभाग को काफी नुकसान हुआ है। विभाग की माने तो बारिश के कहर से विभाग को लगभग 70 हजार का नुकसान हुआ है और 10 गांव की बिजली सप्लाई ठप हुई है। विभाग की टीम लगातार समस्या का हल जुटाने में लगे हैं। टेंपरेरी रिस्टोर सुविधा से बिजली सप्लाई को बहाल किया गया है, लेकिन बिजली सप्लाई 24 घंटों के बाद पूरी तरह बहाल होगी।
यह बोले विभाग के एसडीओ
विभागीय एसडीओ इंजीनियर गोपाल भाटिया ने बताया कि देर रात से ही 11केवी की सप्लाई ठप हुई है। इसमें जंगलबेरी, सुजानपुर का भी क्षेत्र शामिल है, लेकिन टेंपरेरी व्यवस्था करके बिजली सप्लाई बहाल की है। 24 घंटों के बाद तमाम कार्य पूरे कर के नियमित बिजली सप्लाई बहाल होगी। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण यह असुविधा हुई है, लेकिन फिर भी विभागीय टीम कर्मचारी कम होने के बावजूद समस्या का हल निकालने में लगी है।