2 लाख 72 हजार रूपये की नकदी पकड़ी
2 लाख 72 हजार रूपये की नकदी पकड़ी
मोहाली। विधान सभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी व चैकिंग के दौरान घडुआं पुलिस ने दो व्यक्तियों से २ लाख ७२ हजार रूपये की नगद बरामद की है। एसएचओ बलजिंदर कौर ने बताया कि उन्होनें पुलिस पार्टी समेत टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान गाडिय़ों की चैकिग के दौरान कार सवार दो व्यक्तियों से यह रकम बरामद हुई है। उन्होने बताया कि उक्त कार सवार व्यक्ति इस रकम सबंधी कोई भी सबूत पेश नही कर सके और न ही इस सबंधी संतोषजनक उत्तर दे सके। उन्होने बतया कि इस रकम को सरकारी खजाने में जमा करवा दिया है।