सघन जांच के दौरान 3 गाडिय़ों से जब्त किए 2 करोड़ 84 लाख 65 हजार रुपए की नकदी

सघन जांच के दौरान 3 गाडिय़ों से जब्त किए 2 करोड़ 84 लाख 65 हजार रुपए की नकदी

Cash worth Rs 2 crore 84 lakh 65 thousand seized from 3 vehicles

Cash worth Rs 2 crore 84 lakh 65 thousand seized from 3 vehicles

आयकर विभाग नियमानुसार कर रहा है कार्रवाई

फरीदाबाद जिला प्रशासन की सजगता से अब तक 5.35 करोड़ की नगदी सीज

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Cash seized from 3 vehicles: हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। हर पहलू पर आदर्श चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से पालना की जा रही है। जिला प्रशासन की सक्रियता व शहर में नाके लगाकर गहन सघन चैकिंग अभियान के तहत गुरूवार दो नाकों पर 3 गाड़ियों से 2 करोड़ 84 लाख 65 हजार रुपए जब्त किए हैं। फरीदाबाद जिला प्रशासन की सजगता से अब तक 5.35 करोड़ की नगदी सीज की जा चुकी है।  इसं संबंध में संबंधित टीम द्वारा आयकर विभाग द्वारा आगामी कार्यवाही की जा रही है।

 डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि प्रशासन की पूरी टीम दिन रात अपनी ड्यूटी पर सक्रियता से कार्य कर रही है और इसी के परिणामस्वरूप इतनी बड़ी राशि को सीज करने में सफलता हासिल की है। ऐसे में फरीदाबाद जिला में हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता की पालना करते हुए चल रहे जांच अभियान में अब तक कुल करीब 5 करोड़ 35 लाख रूपए सीज हुए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन की ओर से जिला में अंतर राज्यीय व अंतर जिला सीमाओं पर लगाए गए नाकों पर स्टेटिकल सर्विलेंस टीम 24 घंटे तैनात हैं जोकि निरंतर वाहनों की चैकिंग कर रही है। इसी चैकिंग प्रक्रिया के दौरान प्रशासन की टीम ने सराय टोल और सूरजकुंड की शूटिंग रेंज दिल्ली सीमा पर लगे नाके पर चेकिंग के दौरान तीन अलग-अलग वाहनों से 2.84 करोड़ रुपए की नगदी बरामद की है जिसमें सराय टोल नाके पर एक वाहन से 2 करोड़  51 लाख 65 हजार रूपए व इसी नाके पर दूसरे वाहन से 20 लाख रुपए की नगदी कब्जे में ली। वहीं सूरजकुंड क्षेत्र में शूटिंग रेंज के नाके पर एक अन्य वाहन से 13 लाख रुपए नगद काबू किए। उक्त धनराशि बारे संबंधित वाहन चालकों द्वारा कोई साक्ष्य नहीं बताए गए और टीम ने उक्त राशि को सीज करने उपरांत आयकर विभाग को नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:

हरियाणा चुनाव में अब अरविंद केजरीवाल की एंट्री; 20 सितंबर को इस जिले में पहला रोड शो, चुनावी प्रचार के लिए शेड्यूल हुआ जारी

हरियाणा चुनाव के लिए BJP का 'घोषणा पत्र'; नड्डा बोले- हमारे 20 संकल्प, महिलाओं को 2100 हर महीने, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी

कलायत विधानसभा के हर गांवों में लगातार बढ़ रहा है आम आदमी पार्टी का परिवार