तेजधार हथियारों की नोक पर दुकानदार से नकदी और लैपटाप लूटा
तेजधार हथियारों की नोक पर दुकानदार से नकदी और लैपटाप लूटा
जगराओं (दीपक ,कृष्ण ): थाना दाखा की पुलिस ने तेजधार हथियारों की नोक पर दुकानदार से नकदी और लैपटाप लूटने के आरोप में चार नौजवानों खि़लाफ़ केस दर्ज कर अगली विभागीय कार्यवाही आरंभ कर दी है। मामले की पड़ताल कर रहे ए.एस.आई. हमीर सिंह अनुसार मनिन्दर सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी सुधार ने बताया कि वह मुल्लांपुर रायकोट रोड़ पर स्थित रेलवे फाटक के नज़दीक गुरूसर टैलीकाम नाम की दुकान करता है और मोबाईल रिपेयर करने के इलावा पैसे ट्रांसफर करने का काम भी करता है। उसने बताया कि बद्धवार शाम सात बजे के करीब जब वह अपने साथी बलविन्दर सिंह के साथ दुकान में बैठा था तो तीन अज्ञात नौजवान जिन्होंने मुँह बांध रखे थे दुकान अंदर आए और इनका एक साथी नौजवान मोटर साइकिल लेकर दुकान के बाहर खड़ा रहा। उसने बताया कि दुकान अंदर दाखि़ल नौजवानों जिनके हाथ में तलवार , दात और में चाकू था ने दुकान का शटर नीचे कर दिया और हाथों में पकड़े तेजधार हथियारों से दोनों पर वार किए, जिस कारण हम डर गए और मेरे से गले की चाबी ज़बरदस्ती छीन कर गले में पड़ी करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी निकाल ली और डरा धमका कर मेरा पर्स भी छीन लिया जिस में पाँच हज़ार रुपए से अधिक नकदी थी। मनिन्दर सिंह ने बताया कि फिर यह सभी बाहर निकले और दुकान आगे खड़ी मेरी गाड़ी में पड़ा लैपटाप (असूस) और दो हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए। उसने बताया कि एक नौजवान जिसने नीली सफ़ेद धारीदार टोपी पहनी हुई थी ने जाते समय मुझे कहा कि जो मोबाईल हम तुझे दोपहर को देकर गए थे वह वापिस कर, मैंने उक्त नौजवान की पहचान करते हुए उसका मोबाईल फ़ोन वापिस कर दिया। पूछ पड़ताल करने पर उक्त नौजवान की पहचान सन्दीप सिंह उर्फ बघेल पुत्र शरनपाल सिंह निवासी गाँव जांगपुर के रूप में हुई।