नाबालिग लड़की को भगाने का केस दर्ज
नाबालिग लड़की को भगाने का केस दर्ज
मोहाली। खरड़ सिटी पुलिस ने देसूमाजरा की निवासी एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को विवाह का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। युवती के पिता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि वह मेहनत मजदूरी करते है और उनकी नाबालिग बेटी एक कोठी में काम करती है। हर रोज की तरह वह सुबह कोठी में काम करने गई थी परंतु वापिस नही आई। युवती के पिता ने शक जाहिर किया है कि कोई व्यक्ति उसकी नाबालिग बेटी का बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।