अवैध खनन मामले में दो पर दर्ज हुआ केस
अवैध खनन मामले में दो पर दर्ज हुआ केस
मोहाली। जिले के थाना माजरी में पुलिस ने अवैध खनन के दो मुक़दमे दर्ज हुए हैं । एक मामले में एक ट्रक एवं एक व्यक्ति को काबू किया है । आरोपी की पहचान सुरेंद्रवीर सिंह निवासी गांव रामपुर रूपनगर के रूप में हुई है । जबकि दूसरे मामले में जेसीबी के अज्ञात चालक एवं मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब में सरकार बदलने के साथ ही नई सरकार ने अपने अधिकारियों को अवैध खनन रोकने के आदेश दिए हैं । जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है । वीरवार को माजरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बूथगढ़ बस स्टैंड के पास एक नाका लगाया हुआ था । तभी बाजरी की तरफ से एक ट्रक रेत से भरा हुआ आ रहा था । पुलिस ने उसको रोक कर उसकी जांच पड़ताल की । ट्रक ड्राइवर से रेते सम्बन्धी कागजात मांगे गए । लेकिन ड्राइवर इस संबंधी कोई कागज नहीं दे पाया । जिस पर पुलिस ने ट्रक एवं ड्राइवर दोनों को काबू कर लिया है । दूसरे मामले में गांव नंगलिया की सरपंच गुरपाल कौर के पति रंजीत सिंह ने बताया कि उनके गांव में २३३४ कनाल ४ मरले शामलात जगह है । जिस पर कुछ लोगों द्वारा काफी समय से अवैध खनन किया जा रहा है । इस जगह पर अदालत में करीब १८ से २० मामले चल रहे थे । इन सभी मामलों में पंचायत के पक्ष में फैसला आया है । अभी सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस जगह पर स्टेटस को लगाया हुआ है । लेकिन फिर भी लोग अवैध खनन करते जा रहे हैं । अवैध खनन करते हुए हमने एक जेसीबी को माजरी पुलिस के हवाले किया था । पुलिस ने जेसीबी का चालान काट दिया था । उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया था । इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को की । उसके बाद भी अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।