प्लॉट को लेकर हुई धोखाधड़ी में दो पर केस दर्ज
प्लॉट को लेकर हुई धोखाधड़ी में दो पर केस दर्ज
मोहाली। खरड़ सिटी पुलिस ने शीला देवी नामक महिला की शिकायत पर उसके साथ प्लाट की खरीद सबंधी हुई धोखाधड़ी के मामले में हिमांशू बंसल व अमरजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शीला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उन्होने हिमांशू बंसल से अनाज मंडी खरड़ के पास एक प्लाट खरीदा था। जब वह इस प्लाट में काम शुरू करने लगे तो हिमांशू बंसल ने उन्हें प्लाट में काम करने से रोक दिया और कहा कि इस प्लाट का स्टे आर्डर है। बाद में उन्हें पता लगा कि जिस प्लाट की रजिस्ट्री करवाई गई है, वह प्लाट खानपुर में है।