Rape Case Registered: छठी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म करने के मामले में प्रधानाचार्य पर केस दर्ज
Rape Case Registered
गाज़ियाबाद। Rape Case Registered: मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव स्थित एक स्कूल का प्रधानाध्यापक(school headmaster) कक्षा छह की छात्रा से काफी समय से दुष्कर्म कर रहा था. वह छात्रा को किसी न किसी बहाने से स्कूल में रोकता था और कमरे में ले जाकर घटना को अंजाम(execute the event) देता था। आरोपी किसी को बताने पर छात्रा को स्कूल से निकालने(expel student from school) और बुरा काम करने की धमकी(threatening to do bad things) देता था। इस वजह से पीड़ित छात्रा ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। जब आरोपी हरकतों से बाज नहीं आया तो छात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई(tell your story)। छात्रा की मां ने आरोपी प्राचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह पढ़ें: Mainpuri Bypoll: क्या मैनपुरी में भाजपा डिंपल के सामने उतारेगी अपर्णा को? जानिए क्या है खबर
छात्रा को स्कूल में रोकने का आरोप
शहादत मसूरी के नाहल के एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं। इस स्कूल में एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी छठी कक्षा की छात्रा है। आरोप है कि शहादत लंबे समय से छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहा था। स्कूल की छुट्टी के बाद वह किसी न किसी बहाने से छात्रा को स्कूल में रोक लेता था और बाकी बच्चों को घर भेज देता था। आरोपी छात्रा को स्कूल में अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करता था।
यह पढ़ें: Agra Painful Accident: आगरा में हुआ दर्दनाक हादसा, 3 लोगों की हुई मौत जानिए क्या है पूरा मामला
रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज
आरोपी के डर से छात्रा ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। जब आरोपी काफी देर तक बालिका का शारीरिक शोषण करता रहा तो परेशान होकर बालिका ने घर जाकर परिजनों को आपबीती सुनाई। शुक्रवार को पीड़िता की मां छात्रा को लेकर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. एसपी देहात डॉ. इराज राजा का कहना है कि मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपी अभी फरार है, उसकी तलाश जारी है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।