Case registered against mining accused who attacked Municipal Corporation team

नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले माइनिंग के आरोपियों पर केस दर्ज

Case registered against mining accused who attacked Municipal Corporation team

Case registered against mining accused who attacked Municipal Corporation team

Case registered against mining accused who attacked Municipal Corporation team- पंचकूला। नगर निगम की जमीन पर हो रही अवैध माइनिंग का पता लगाने के लिए गठित की गई टीम पर हमला होने और इस बीच पार्षद सलीम को थप्पड़ मारने के आरोप में मंगलवार को पुलिस ने कृष्णा माइनिंग के संचालकों पर केस दर्ज किया। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता  अजय पंघाल की गई शिकायत पर पुलिस इस मामले में शामिल आर.के. छिकारा, तरुण बेनीवाल, मोहित छिकारा तथा अन्य 15 से 20 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस अवैध खनन में शामिल ट्रक व मशीनरी को जब्त करने की कार्रवाई कर रही थी।

नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि निगम की टीम को सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे मौके का निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने बाबत आदेश जारी किए गए। टीम में नगर निगम के सुनीत सिंगला, पार्षद वार्ड नम्बर 13, सलीम खान, पार्षद वार्ड नम्बर 20,  अजय पंघाल, कार्यकारी अभियंता, मनोज अहलावत, सहायक अभियंता, नवदीप, कनिष्ठ अभियंता, सुशील कुमार, कनिष्ठ अभियंता (भवन शाखा), और मानविन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता (अतिक्रमण दस्ता), शामिल हैं। टीम दोपहर 12 बजे मौके पर गई। जब मौके का निरीक्षण करके टीम निकल रही थी तब मौके पर 4 गाड़ियां जिसमें एक स्कार्पियो और तीन फॉर्च्यूनर में कुछ लोग हथियारों के साथ लैस होकर आए और कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल की गाड़ी को घेर लिया।

उसके बाद उन गाड़ियों में से कुछ लोग गालियां देते हुए निकले और गाड़ी के ड्राइवर की खिड़की खोलकर उसको बहार निकालने की कौशिश की गई। इस गाड़ी में कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल व नगर निगम, पंचकूला के पार्षद सुनीत सिंगला व पार्षद सलीम खान व अधिकारी बैठे हुए थे। जिसमें से उन्होंने पार्षद सलीम को घसीट कर बाहर निकाला व थप्पड़ मारकर हाथा- पाई की और आर. के. छिकारा ने बहस की। तब तरुण बेनीवाल ने बोला जमीन में उसकी मंजूरी के बिना नहीं आ सकते। उन लोगों द्वारा नगर निगम, पंचकूला के अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके सरकारी कार्य करने में बाधा डाली। उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

इसके बाद नगर निगम, पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी तथा पार्षद जान बचाकर निकले और कुछ दूरी पर उनके द्वारा नाका लगाकर लगभग 20 से 30 अज्ञात लोगों के साथ सरकारी गाड़ियों को रोक लिया। मौके पर कार्यकारी अभियंता द्वारा पुलिस बुलाने की कौशिश की गई उनके द्वारा आयुक्त तथा संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, पंचकूला को दूरभाष के माध्यम से बताया गया कि उनको माफिया द्वारा घेर लिया गया है। पार्षद सलीम खान द्वारा चौंकी इंचार्ज अजय कश्यप को फोन किया गया व उसे मौके पर मदद भेजने बारे कहा गया, जो कि करीबन 2 बजे मौके पर पहुंचे।

तक़रीबन 50-50 फुट खडडे खोद दिए

कार्यकारी अभियंता द्वारा ने पूछा गया कि नगर निगम, पंचकूला की जमीन में जो खुदाई की गई है, उनका जिम्मेवार कौन है। उनके द्वारा कहा गया कि यह भूमि उनकी लीज की है। जबकि नगर निगम, पंचकूला की संयुक्त टीम द्वारा मौका निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जो क्षेत्र में खनन किया गया है वह माईनिंग प्लान के क्षेत्र से कई गुना ज्यादा क्षेत्र था। अवैध खनन माफिया द्वारा तक़रीबन 50-50 फुट के खड़े खोद दिए गये। टीम को सैकड़ों ट्रक व मशीनें के अवैध रूप से माइनिंग करती पाई गई, जिनके ड्राइवर टीम को देखते ही फरार हो गये। इससे साफ प्रतीत होता है कि इन खनन माफिया को सरकार व अन्य किसी विभाग का कोई भी भय नहीं है। उन्होंने कहा कि खनन खनन माफिया ने सरकारी कार्य में बाधा डाली और सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी। इनके पास जो भी नजायज हथियार हैं उनकी बरामदी की जाए। इन लोगों से पूरे क्षेत्र में भय का माहोल फैला बना हुआ है।