मारपीट में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मारपीट में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मोहाली। पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के आरोप में चार लोगों खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान लाली, साधू सिंह, चरणजीत सिंह व गिंदू के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि शिकायतकर्ता के साथ मारपीट पुरानी रंजिश को लेकर की गई है और दोनों के बीच एक दीवार को लेकर झगड़ा चल रहा है। शिकायतकर्त्ता गुरतेज सिंह ने बताया कि वह गांव के तालाब के पास बैठा था कि आरोपियों ने अचानक उस पर पीछे से हमला कर दिया गया। इस कारण वह बुरी तरह लहुलूहान हो गया, जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। दूसरी ओर, गंभीर रूप से जख्मी हुए गुरतेज को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जीएमसीएच-32 रैफर कर दिया है। दूसरी ओर, पुलिस ने गुरतेज की शिकायत पर उक्त लोगों खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।