व्यक्ति से मारपीट करने के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज

व्यक्ति से मारपीट करने के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज

व्यक्ति से मारपीट करने के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज

व्यक्ति से मारपीट करने के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज

डेराबस्सी, 


 डेराबस्सी एटीएस के नज़दीक एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने विक्रम, नन्दू राणा, कुमार मेहता, गुल्ली वासी गाँव मुबारकपुर, थाना डेराबस्सी के ख़िलाफ़ अलग -अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़ित महफुज पुत्र सवराती निवासी गाँव सैदपुरा को वारदात बाद में डेराबस्सी सिविल अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहाँ से उसे डाक्टरों ने छुट्टी दे दी। फ़िलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 
मामले की जानकारी देते पीडित महफूज़ ने बताया कि बीती 28 मार्च रात करीब 9 बजे उसे घर जाते समय एटीएस के पास घेर लिया और बिना किसी बात से गालियां निकालने लगे। जब ऐसा करने से रोका तो उन्होंने मिल कर मारपीट करनी शुरू कर दी। शोर मचाने पर उक्त आरोपी जान से मारने की धमकी देते मौके से फ़रार हो गए। इस दौरान उसके चोट लगी उसे आस पास के लोगों ने डेराबस्सी सिविल अस्पताल भर्ती करवाया जहाँ उसे इलाज बाद में छुट्टी हो गई। मामले के केस इंचार्ज मेजर सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।