झुग्गियों में लगी आग मामले में आरोपी किसान के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई शुरू
झुग्गियों में लगी आग मामले में आरोपी किसान के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई शुरू
डेराबस्सी,
डेराबस्सी के निकटवर्ती गांव सूंडरा में बीते दिवस झुग्गियों में लगी आग के कारण डेढ़ वर्षीय बच्ची की जलकर मौत हो गई थी जिसमें साथ लगते खेत में किसान द्वारा नाड़ में आग लगाने को लेकर यह दर्दनाक हादसा हुआ और करीब 35-40 झुग्गियां जलकर राख हो गई थी। पुलिस ने आरोपी किसान अजीत सिंह पुत्र दयाल सिंह वासी दफ्फरपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
डेराबस्सी थाना प्रभारी जसकवंल सेखों ने जानकारी देते बताया कि खेत में पड़ी नाड़ को आग लगाने वाले आरोपी किसान के खिलाफ पुलिस ने धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और मुबारकपुर चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह की अगुवाई में टीम द्वारा उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वर्णनीय है कि सूंडरां में 35- 40 झोपड़ियां बनाकर प्रवासी लोग रह रहे थे। उनके पास ही एक खेत में फसल काटने के बाद बची नाड़ में अजीत सिंह ने आग लगा दी जो धीरे-धीरे हवा के साथ झुग्गियों तक पहुंच गई और देखते ही देखते एक एक कर सभी झुग्गी आग की चपेट में आ गई। लोगों ने आनन-फानन में अपना थोड़ा बहुत सामान बाहर निकाला। पीड़ितों ने बताया कि झुग्गियों में रखा राशन ,गेहूं, कपडे, लोहे के फोल्डिंग बेड, कुछ साइकिल, दो मोटरसाइकिल, रेहड़ी व अन्य घरेलू सामान सहित नकदी भी आग की भेंट चढ़ गए। कुछ परिवारों के पास छोटे गैस सिलेंडर भी थे। इस बीच रामवीर अपनी पत्नी व तीन साल की बड़ी बेटी के साथ नजदीक ही काम पर गया हुआ था। वह बेड पर साे रही डेढ़ साल की बेटी रुपा को छोड़कर गया था परंतु रुपा आग में जिंदा जल गई।