Case registered against DSP City Firozpur on the complaint of SP Investigation Randhir Kumar
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

एस.पी इनवैस्टीगेशन रणधीर कुमार की शिखायत पर डी.एस.पी सिटी फिरोजपुर पर मामला दर्ज

Case registered against DSP City Firozpur on the complaint of SP Investigation Randhir Kumar

Case registered against DSP City Firozpur on the complaint of SP Investigation Randhir Kumar

Case registered against DSP City Firozpur on the complaint of SP Investigation Randhir Kumar- फिरोजपुर ( डॉ ऋचा)I जिला पुलिस ने एस.पी इनवैस्टीगेशन रणधीर कुमार की शिकायत पर डीएसपी सिटी फिरोजपुर सुरिन्द्रपाल बांसल के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस ने डीएसपी सुरिन्द्रपाल बांसल को उनके सरकारी आवास फिरोजपुर से गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस डीएसपी बांसल को लुधियाना में बने उनके पैतृक गांव ले गए है। प्राप्त जानकारी अनुसार जो मामला डीएसपी पर दर्ज किया गया है,

उक्त पूरे मामलें में एक रिकार्डिंग सामने आई है, जिसमें डीएसपी अपने एक दलाल के जरिए लोगों के गल्त काम करवाने के बदले मोटी रिश्वत वसूल किया करता था। उक्त सारा मामला रिकार्डिंग के जरिए पुलिस के सामने आने के बाद फिरोजपुर पुलिस ने एसपी इनवैस्टीगेशन रणधीर कुमार की शिकायत पर डीएसपी के खिळाफ मामला दर्ज किया है। यहां यह बताने योगये है कि डीएसपी पर मामला दर्ज हो के बाद पुलिस की तरफ से उनके सरकारी अवास की तलाशी ली गई और उनके अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी करके वहां चैकिंग की जा रही है। डीएसपी सुरिन्द्र बांसल पर पिछले लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे।

गौरतलब है कि यह वहीं अफसर है,जिन्होंने कुछ समय पहले अपने अधीन आते एक एसएचओ की गैंगस्टरों के साथ मिलीभुगत होने की शिकायत की थी। लेकिन अब उक्त अधिकारी के भ्रष्ट होने की बात सामने आने पर पुलिस ने अधिकारी पर प्रीवेशंन आफ क्रप्शन एक्ट की धारा 7 के अंतगर्त थाना फिरोजपुर छावनी में मामला दर्ज किया है। जबकि दूसरी तरफ कोई भी पुलिस अधिकारी मुंह नहीं खोल रहा है कि पुलिस किस मामलें की जांच कर रही है और कैसे कार्रवाई की जा रही है।