भाजपा महिला नेता की बेटी की आत्महत्या का मामला; रामपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
BJP Woman Leader Daughter Suicide Case
BJP Woman Leader Daughter Suicide Case: उत्तर प्रदेश के रामपुर में छेड़छाड़ से तंग आकर भाजपा नेत्री की 13 साल की बेटी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की थी. पीड़िता आठवीं क्लास में पढ़ती थी. इस मामले में पुलिस ने मृतका के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस ने मुख्य आरोपी कुणाल गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं, पुलिस अधीक्षक बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं. यह बड़ी ही दर्दनाक घटना है, जिसमें मनचले युवकों की फब्तियों से तंग आकर 13 साल की एक नाबालिग बच्ची ने मौत को गले लगा लिया था.
हालांकि, इस मामले में पुलिस ने भी तुरंत ही कार्रवाई की और एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में लग गई. आज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुणाल गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दोस्तों को भेजा था मृतका का फोटो
मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अब तक की जांच में यह ज्ञात हुआ है कि इस घटना के मुख्य अभियुक्त की मृतका से कुछ समय से जान पहचान थी. इसका इस संबंध में उसके घर वालों से कुछ विवाद भी हुआ था. अभी हाल में मृतका का एक फोटो मुख्य अभियुक्त द्वारा अपने दोस्तों को भेजा गया था.
दोनों पक्षों में कल हुआ था समझौता
इसकी जानकारी मृतका के घर वालों को होने पर इस बात को लेकर इनका आपस में कुछ विवाद हुआ था. कल दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था, जिसमें लिखित रूप से मुख्य अभियुक्त ने आश्वासन दिया था कि इस तरह की गतिविधि आगे नहीं की जाएगी. उसके बाद किसी कारण से बच्ची ने आत्महत्या कर ली. उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आई है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी कुणाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. शेष उसके दो अन्य नामजत दोस्तों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी.
यह पढ़ें:
शादी समारोह में गई 8 साल की बच्ची से रेप, घर से 5 किमी दूर बदहवास मिली
बेहमई कांड में 43 साल बाद आया फैसला, एक दोषी को उम्रकैद, फूलन देवी समेत 36 लोग थे आरोपी
अस्पताल से घर लौट रही थी युवती, सिपाही ने की बाइक पर जबरन बैठाने की कोशिश, सस्पेंड