Himachal: राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला पहुंचा पुलिस में, देखें क्या हुई कार्रवाई
- By Vinod --
- Sunday, 10 Mar, 2024
Case of horse-trading of MLAs in Rajya Sabha elections reached police
Case of horse-trading of MLAs in Rajya Sabha elections reached police- शिमला (संदीप उपाध्याय)। हिमाचल में हुए राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला अब पुलिस में पहुंच गया है। कांग्रेस के दो विधायकों ने पुलिस को शिकायत दी है। कांग्रेस के विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौढ़ ने शिकायत में कहा कि राज्यसभा चुनावों में विधायकों की खरीद फरोख्त में करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है।
विधायकों ने हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा पर राज्य सभा चुनाव में वोटों की खरीद फरोख्त करने और करोड़ों के लेन देन के आरोप लगाए हैं। विधायक संजय अवस्थी और विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मामले की शिकायत पुलिस थाना बालूगंज में दर्ज करवाई है।
प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस के पास बहुमत होते हुए भी हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी हार गए थे और भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन जीते। कांग्रेस के 6 विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया था। जिससे भाजपा और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशियों 34-34 वोट मिले थे। इसके बाद परची निकालने के बाद फैसला हुआ और हर्ष महाजन जीते। कांग्रेस के विधायकों के क्रास वोटिंग के बाद से हिमाचल की सियासत गरम है।