Case of arrest of Congress leader Pawan Kheda reached Supreme Court
BREAKING

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

Congress leader Pawan Kheda

Case of arrest of Congress leader Pawan Kheda reached Supreme Court

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला टूल पकड़ता जा रहा है। और आपको बता दें कि अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के सामने इस मामले का जिक्र कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की तरफ से किया गया था।
खबरें और भी हैं.... NIA की 8 राज्यों में छापेमारी में बिश्नोई गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार
असम पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान से उतारे जाने और फिर असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सर्वोच्च न्यायालय ने इस पर तत्काल सुनवाई की मांग पर हामी भी भर दी है। बताया गया है कि कोर्ट दोपहर तीन बजे इस पर सुनवाई करेगा। 

खबरें और भी हैं....सुक्खू सरकार ने लिया बड़ा फैसला, निलंबन के बाद हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग किया भंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की थी टिप्पणी

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी।दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को रोक दिया गया। कांग्रेस ने दावा किया है कि पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लेने का प्रयास किया, वह रायपुर जा रहे थे। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी।

इस मामले पर बोले कांग्रेस नेता भूपेश बघेल 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस द्वारा रोके जाने के मामले में छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि पवन खेड़ा को विमान से उतारना दर्शाता है कि भाजपा कांग्रेस महाधिवेशन से डरी हुई है। इसीलिए हमारे नेताओं को छत्तीसगढ़ आने से रोक रही है।