मतदान केंद्र के अंदर फोटो खींचने पर मुकदमा दर्ज

मतदान केंद्र के अंदर फोटो खींचने पर मुकदमा दर्ज

मतदान केंद्र के अंदर फोटो खींचने पर मुकदमा दर्ज

मतदान केंद्र के अंदर फोटो खींचने पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ। राजधानी में मतदान के दिन मत का वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि भाजपा नेता बुक्कल नवाब के बेटे फैसल नवाब के खिलाफ पीठासीन अधिकारी ने ठाकुरगंज थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक हुसैनाबाद ट्रस्ट आफिस में बूथ संख्या 43 पर 23 फरवरी को मतदान के दिन लोग जमा थे। इस दौरान हुसैनाबाद निवासी भाजपा नेता फैसल नवाब भी पहुंचे थे। आरोप है कि फैसल बूथ के भीतर मोबाइल फोन लेकर गए और वोट डालते हुए वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मामले का संज्ञान लेकर पीठासीन अधिकारी अमित कुमार ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बाराबंकी में तीन मुकदमे दर्ज

बाराबंकी : कोतवाली नगर की पुलिस चौकी सिविल लाइंस प्रभारी ने कुलदीप यादव नामक व्यक्ति पर निषेधाज्ञा उल्लंघन और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा लिखाया है। दरअसल, कुलदीप ने पोलिंग बूथ के अंदर वोट देने का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया है। पुलिस को अभी आरोपित के पता की जानकारी नहीं हो सकी है, लेकिन मिले मोबाइल नंबर से आरोपित की जांच की जाएगी।

रानी बाजार : रामनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डढ़ियामऊ मजरे अनूपगंज में रहने वाला श्याम द्विवेदी रविवार सुबह करीब दस बजे गांव के मतदान केंद्र पर मतदेय स्थल 297 के कक्ष संख्या एक में मतदान करने गया था। मतदान के बाद उसने ईवीएम के साथ सेल्फी ली तो पीठासीन अधिकारी सतीश चंद्र मिश्रा ने उसे टोका। इसके बाद वह बाहर निकल कर भागने लगा। निर्वाचन कर्मियों ने उसका पीछा किया तो वह जंगल की ओर मोबाइल फेंककर भाग गया। कर्मी ने मोबाइल तलाशकर पीठासीन अधिकारी को दिया।

मसौली कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि आरोपित सेल्फी ले रहा था। पीठासीन की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है, आरोपित फरार है। बदोसराय कस्बा में रहने वाले मो. उबैद खान ने वोट देने के बाद वीवीपैट संग चोरी से सेल्फी लेकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। मामला संज्ञान में आया तो सेक्टर मजिस्ट्रेट डा. महेश कुमार ने आरोपित पर मुकदमा लिखाया है। एएसपी पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि तीनों प्रकरण में मुकदमा लिखा गया है। जांच में साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।