फिल्म काली के पोस्टर विवाद मामले में लखनऊ में फिल्म की निर्माता-निर्देशक सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
फिल्म काली के पोस्टर विवाद मामले में लखनऊ में फिल्म की निर्माता-निर्देशक सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
काली फिल्म का पोस्टर जारी होने के बाद से विवाद थम नहीं रहा है। धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में अधिवक्ता की तहरीर पर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। आरोप फिल्म के निर्माता और निर्देशक पर है।
इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के अनुसार सिविल कोर्ट के वकील वेद प्रकाश शुक्ला की तरफ से एफआईआर कराई गई है। अधिवक्ता के अनुसार चार जुलाई को उन्हें सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्टर के बारे में पता चला। जिसमें मां काली के चित्र को गलत तरीके से दर्शाया गया है। वेद के मुताबिक पोस्टर काली नाम से बनी फिल्म का है। जिसकी निर्माता लीनामणी मेकलाई हैं। आशा एसोसिएटस ने फिल्म प्रोड्यूस की है और संपादन श्रवण ओनाचन ने किया है। सोशल मीडिया पर यह पोस्टरर काफी तेजी से वॉयरल हुआ है। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र के मुताबिक धार्मिक भावना भड़काने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।