युवक को किडनैप कर मारपीट करने, वीडियो वायरल करने व पांच लाख की फिरौती मांगने के आरोप में तीन पर केस दर्ज

युवक को किडनैप कर मारपीट करने, वीडियो वायरल करने व पांच लाख की फिरौती मांगने के आरोप में तीन पर केस दर्ज

Case filed against three for kidnapping

Case filed against three for kidnapping

जीरकपुर। Case filed against three for kidnapping: जीरकपुर पुलिस ने  एक युवक को गाड़ी में बिठा किडनैप कर मारपीट करने व  पांच लाख रूपये कि डिमांड करने व मारपीट का वीडियो वायरल करने के आरोप में केस दर्ज किया है।  आरोपियों की पहचान अभिषेक ऊर्फ अभी निवासी मॉडल टाउन पभात, राजवीर ऊर्फ रोहित कुमार निवासी नाभा साहिब जीरकपुर और नमन गुप्ता निवासी नाभा गांव के रूप में हुई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे हैं जिन्हे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में राजप्रीत कौर पत्नी अवतार सिंह ने बताया की उसका बेटा जस्वीर सिंह अपने गांव से जीरकपुर जा रहा था जैसे ही वह पभात गांव की गुगा माड़ी के पास पहुंचा तो उपरोक्त आरोपियों ने उसके बेटे को गाड़ी में बिठा लिया और नाभा गांव में ले जाकर उसके साथ मारपीट की और मारपीट का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग  की। जिसके कुछ दिन बाद उक्त व्यक्तियों दुबारा उसके बेटे के साथ मारपीट की तो उसने पूरी बात बताई। जिसकी पुलिस को शिकायत करने पर  पुलिस ने केस दर्ज कर  आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह पढ़ें:

आंगनवाड़ी सैटरों में मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस  

Punjab: 112 गाँवों के सवा लाख से ज़्यादा लोगों को मिलेगी शुद्ध पीने वाले पानी की सप्लाई  

राज्यसभा से निलंबन पर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा का बयान