दहेज के लिए तंग करने वाले पति पर दर्ज हुआ केस
दहेज के लिए तंग करने वाले पति पर दर्ज हुआ केस
मोहाली। खरड़ सदर पुलिस ने संदीप कौर की शिकायत पर कार्रवाही करते हुये उसके पति सुखविंदर सिंह निवासी कुराली के खिलाफ दहेज मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। संदीप कौर ने एसएसपी मोहाली को दी गई शिकायत में कहा है कि उसने अपने घरवालों को बिना बताये सुखविंदर सिंह से 2015 में कोर्ट मैरिज कर ली थी। बाद में लड़के के परिवार वालों द्वारा उसकी विधवा मां पर दबाव डाल कर कुछ माह बाद गुरूद्वारे में रीति रिवाजों के अनुसार सुखविंदर सिंह के साथ विवाह कर दिया गया। विवाह में मेरी मां ने कोई दहेज व गहने आदि नही दिए। जिस कारण विवाह के कुछ महीने बाद मेरा पति,ससुर अवतार सिंह तथा मेरी दो ननदें बलविंदर कौर व सर्बजीत कौर मिलकर मुझे तंग परेशान करने लगे और मारपीट करने लगे। इस मारपीट के दौरान मेरे कंधे की हड्डी टूट गई और मुझे चण्डीगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में भर्ती के दौरान सुखविंदर सिंह ने मुझे रिवाल्वर दिखा कर धमकाया कि अगर उसने इस मारपीट की घटना के बारे में कुछ बताया तो वह उसे गोली मार देगा।
कुछ माह बाद उस ने एक बेटी को जन्म दिया और वह बेटी को लेकर मायके आ गई। इसी दौरान उसे पता चला कि उसका पति सुखविंदर सिंह पटियाला से अपनी किसी रिश्तेदारी से एक नाबालिग लड़की को भगा कर ले आया है और उसके साथ उसने विवाह कर लिया है। उसने अपने पति सुखविंदर सिंह को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह नही माना। उसका पति व उसके परिवार के लोग लगातार उसे नगदी व दहेज की मांग करते रहे क्योंकि उन लोगों को पता चल गया था कि उसकी मां को पिता की मौत के बाद आर्थिक सहायता के तौर पर एक बड़ी रकम मिली है। शादी के बाद उसके ससुर ने बताया था कि उनकी आनन्दपुर साहिब में जमीनें हैं तथा सुखविंदर सिंह बाहरवीं पास है। लेकिन बाद में पता चला कि उसका पति आठवीं फेल है तथा इनकी कोई जमीनें नही है। कुराली में जिस मकान में यह रहते हंै, वह ाी किराये पर है। अपने साथ हुये इस अन्याय के खिलाफ आरोपियों पर कार्रवाही करने की मांग करते हुये संदीप कौर ने अक्तूबर 2021 में एसएसपी मोहाली को अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के बाद एसएसपी के निर्देश पर खरड़ सदर पुलिस ने सुखविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।