सपा प्रत्याशी का बीजेपी नेताओं को धमकी देने का वीडियो वायरल
सपा प्रत्याशी का बीजेपी नेताओं को धमकी देने का वीडियो वायरल
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं की सहसवान विधानसभा इन दिनों बयानबाजी का अखाड़ा बनकर रह गई है। जहां सपा से टिकट के दावेदार भाजपाइयों के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी ने भी खुलकर सपा को सबक सिखाने की बात कह रहे हैं। दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो कब के और कहां के हैं, इसकी फिलहाल पुष्टि कोई नहीं कर पा रहा है। इधर, पुलिस ने वीडियो देखकर सपा से टिकट के दावेदार ब्रजेश यादव के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है।
सपा से सहसवान टिकट की दावेदारी कर रहे मौजूदा विधायक ओमकार सिंह के बेटे बृजेश यादव का वीडियो वायरल हुआ। इसमें ब्रजेश लोगों के बीच यह कहते दिख रहे हैं कि शराफत जिंदा है लेकिन लड़कों को छूट दे दी तो भाजपाइयों को ठिकाना नहीं मिलेगा।
इस वीडियो के बाद देर रात भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज का वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह खुद को बदायूं का ही रहने वाला बता रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि किसी भी भाजपा कार्यकर्ता को गुंडो ने छेड़ा तो वह कानून तौर समेत हर तरीके से निपट लेंगे।
बृजेश यादव के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा लिखा गया है। डीके भारद्वाज का वीडियो वायरल होने की सूचना नहीं है। अगर ऐसा है तो मुकदमा लिखा जाएगा।