Car-tractor collision in Panipat

पानीपत में कोहरे के कारण कार-ट्रैक्टर टकराए, बाल-बाल बचा परिवार

Panipat-Accident-1

Car-tractor collision in Panipat

Car-tractor collision in Panipat : पानीपत। घना कोहरा होने के कारण नित्य प्रति सडक़ हादसों की भरमार हो रही है, जिसके कारण कई लोगों को जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है। ऐसा ही एक वाकिया हरियाणा (Haryana) में पानीपत के समालखा (Samalkha) कस्बे के गांव पट्टीकल्याणा के नजदीक हुआ, जिसमें कार व ट्रैक्टर की टक्कर (car and tractor collision) हो गई। ट्रैक्टर की टक्कर लगने के बाद कार सडक़ किनारे डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत यह रही कि कार सवार परिवार बाल-बाल बच गया। 

गांव पट्टीकल्याणा के नजदीक हुआ हादसा / The accident happened near village Pattikalyana

ज्ञात रहे ठंड बढऩे के साथ-साथ कोहरा (Fog) भी असर दिखा रहा है। जिसके कारण दृश्यता कम है। पानीपत  में एनएच-44 (NH 44) पर समालखां कस्बे के गांव पट्टीकल्याणा (Village Pattikalyana) के नजदीक ट्रैक्टर व कार की भिड़ंत हो गई। कार पानीपत की ओर से आ रही थी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया हे कि हादसा किस कारण से हुआ।

दोनों वाहन को पहुंचा नुकसान

कार में सवार होकर लोग पानीपत की तरफ से जा रहे थे। इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित बच गए। वहीं दुर्घटना में कार व ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त (car and tractor damaged) हो गए। हादसे का पता लगने के बाद आसपास के लोग व राहगीर भी घटनास्थल पर ही एकत्रित हो गए। वहां इकट्ठा हुए लोगों ने कार सवारों को संभाला।

ये भी पढ़ें ....

 

ये भी पढ़ें ....