टोल प्लाजा पर टोल ना देने पर कार सवार युवकों ने टोल कर्मियों से की मारपीट
टोल प्लाजा पर टोल ना देने पर कार सवार युवकों ने टोल कर्मियों से की मारपीट
डेराबस्सी: दप्पर टोल प्लाजा पर टोल न देने पर अड़े कार सवार युवकों ने टोल कर्मियों से मारपीट करते हुए वहां तोड़फोड़ भी की। टोल संचालकों और कर्मियों का आरोप है कि हमलावरों ने मौके पर अपने और साथी बुला लिए जो मोटरसाइकिल और एक स्कॉर्पियो गाड़ी में पहुंचे। उन्होंने एक टोल कर्मी का सेल फोन और बूथ नंबर 1 से कैश भी छीना लिया और जबरन बिना टोल दिए फरार हो गए। उक्त आशय की शिकायत मिलने पर ले ली पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में टोल कर्मी राहुल ने आरोप लगाया कि वह बुधवार रात ड्यूटी पर था। इस दौरान करीब 10:00 बजे कार नंबर पीबी 65 एन 1265 आई और वह इमरजेंसी लेन से गुजरने के लिए रुकी। इस पर लेन असिस्टेंट ने उन्हें रिक्वेस्ट की कि वह कृपया नॉर्मल लेन पर आएं। इसके बाद वह कार दूसरी लेन पर आ गई पर कार सवार लोकल बताकर टोल से छूट मांगने लगे परंतु उनके पास तो कल झूठ का कोई मंजूरशुदा दस्तावेज नहीं था। राहुल के मुताबिक उसने उन्हें अनुरोध किया कि कृपया टोल फीस अदा करें परंतु गुस्साए कार सवारों ने अपने और जानकारों को बुला लिया। कुछ ही मिनटों में एक स्कॉर्पियो गाड़ी पीबी 65 एसी 6363 के अलावा मोटरसाइकिलों पर कई युवक वहां आ धमके और उन्होंने राहुल को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। साथी टोल कर्मियों ने मुझे छुड़ाने की कोशिश की परंतु हमलावरों की तादाद काफी ज्यादा थी जिन्होंने बूम बैरियर भी तोड़ डाले। मारपीट के बाद वह उसका सेलफोन और बूथ नंबर 1 से कैश भी छीन कर भाग गए।
सीआरओ दीपक चोपड़ा के अनुसार पिटाई के बाद से अनुबंधित टोल कर्मी दहशत में है जिन्होंने कार्रवाई ना होने पर नौकरी तक छोड़ने की धमकी दी है ऐसे में सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तमाम मारपीट और तोड़फोड़ के आधार पर पुलिस से बनती कार्रवाई करने की गुजारिश की गई है। हमलावरों में से कुछ खुद को चडियाला निवासी बता रहे थे। लेहली पुलिस चौकी इंचार्ज मनदीप सिंह के अनुसार शिकायतकर्ता उन्हें सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी है इस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज करने जा रही है।
डेराबस्सी002: दप्पर टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई तोड़फोड़ और मारपीट।