चंडीगढ़ में कार बनी आग का गोला: बीच सड़क दिखा जलने का भयानक मंजर, आसपास का ट्रैफिक फौरन जहां का तहां रोका गया, दूर-दूर रहने की दी गई हिदायत
Car Fire on Road in Chandigarh
Car Fire on Road in Chandigarh : चंडीगढ़ (Chandigarh) में पहले भी कई कारों को सड़क पर अचानक आग की चपेट में आकर जलते हुए देखा गया है| और अब एक बार फिर एक ऐसी ही घटना (Car Fire) सामने आई है| बतादें कि, शहर में फिर एक कार बीच सड़क आग में धू-धू कर जलती हुई दिखी है| कार इस प्रकार से जल रही थी कि आस-पास के जिन लोगों ने भी यह मंजर (Chandigarh Car Fire) देखा वे सन्न रह गए|
खैर, बीच सड़क कार में यूं आग लगने के बाद मौके पर पहुंची चंडीगढ़ पुलिस तत्काल मुस्तैदी दिखाते हुए नजर आई| पुलिस द्वारा आसपास से गुजर रहे लोगों को फौरन दूर-दूर रोक दिया गया| ताकि यह जलती हुई कार और नुकसान न पहुंचा सके| दरअसल, जलती हुई कार संभावित किसी ब्लास्ट के साथ और भी वाहनों को अपनी चपेट में ले सकती थी|
हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट के नजदीक की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक, यह कार 'स्विफ्ट' बताई जा रही है| कार में आग हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट के नजदीक लगी| हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि कार में आग लगी कैसे? कोई तकनीकी खामी रही या कुछ और कारण... फिलहाल, कार में लगी आग देखते ही देखते थोड़ी देर में भयभीत हो गई| आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया|
आग के साथ घटनास्थल पर काले धुंए का गुबार ही गुबार उठता दिख रहा था| वहीं, खबर लिखे जाने तक कार में आग लगने की घटना में किसी के भी घायल या हताहत होने की खबर नहीं है| मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया है|
कार में आग लगने के वीडियो देखें