शिमला में मौत का तांडव; कार 900 मीटर गहरी खाई में गिरी, इतने लोगों की जान गई, रेस्क्यू ऑपरेशन में सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा मिला
Car Fell Into Ditch In Shimla
Car Fell Into Ditch In Shimla: हिमाचल पहाड़ी क्षेत्र है और ऐसे में यहां सड़क हादसों की संभावना बेहद ज्यादा रहती है। हिमाचल में सबसे ज्यादा हादसे वाहनों के खाई में गिरने से होते हैं। फिलहाल, अब एक बड़ा हादसा हिमाचल की राजधानी शिमला में हुआ है। यहां एक कार गहरी खाई में गिर गई।
बताते हैं कि, कार करीब 900 मीटर नीचे लुढ़कते हुए खाई में जा गिरी। इस हादसे में जहां कार के परखच्चे उड़ गए तो वहीं 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल व्यक्ति को आगे के इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
सोमवार रात हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, शिमला में यह हादसा सोमवार रात 9 बजे के आसपास हुआ। कार मैहली-शोघी बाईपास के नजदीक हादसे का शिकार हुई। सब कुछ इतना अचानक हुआ कि कार में बैठ लोगों को बाहर निकलने या बचने का मौका नहीं मिल पाया और वह कार के साथ सीधा खाई में जा गिरे। इस दौरान कार सवार तीन लोगों की जान चली गई। वहीं एक व्यक्ति की जान जैसे-तैसे बच पाई। बतादें कि, हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी मदद की।
पहाड़ी रास्तों में वाहन चलाना काफी कठिन
बतादें कि, हिमाचल में अबतक ऐसे हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। पहाड़ों के चलते यहां रास्ते बेहद कठिन हो जाते हैं। जरा सी चूक और जिंदगी खत्म वाला यहां हाल है। पहाड़ों के बीच तंग हालत में गुजरने वाले रास्ते हमेशा हादसों को दावत देते रहते हैं।