Car fell into deep gorge on Khairi-Lancheta road, four including couple died
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

खैरी-लानाचेता मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, दंपती सहित चार की मौत

Car fell into deep gorge on Khairi-Lancheta road, four including couple died

Car fell into deep gorge on Khairi-Lancheta road, four including couple died

सिरमौर:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मंगलवार को एक सड़क हादसे में दंपती सहित चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे खैरी-लानाचेता मार्ग में पबौर के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कमल राज(40), जीवन सिंह (63) व उसकी पत्नी सुमा देवी (54) निवासी गांव फग्गू दाहन (राजगढ़) व रेखा (25) निवासी थनोगा राजगढ़ के रूप में हुई है। हादसे में एक ही गांव के हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतकों में तीन एक ही गांव के रहने वाले थे। 

मकान में घुसी कार, लोगों ने भाग कर बचाई जान

वहीं, जोगिंद्रनगर में बेकाबू कारसड़क किनारे रिहायशी मकान में घुस गई। घर के लोगों ने भाग कर जान बचाई। इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार जोगिंद्रनगर के गरोडू पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार अचानक सड़क के साथ लगते मकान के आंगन में घुस गई। यहां खेल रहा बच्चा कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलने पर जोगिंद्रनगर थाना का दल मौके पर पहुंचा और चालक से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई अपनाई गई। डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।