चम्बा मार्ग पर कार खाई में गिरी, दंपत्ति की दर्दनाक मौत
चम्बा मार्ग पर कार खाई में गिरी, दंपत्ति की दर्दनाक मौत
चम्बा-पांगी मार्ग पर वीरवार देर रात रानीकोट के निकट एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दर्दनाक हादसे में दंपती की मौत हो गई है। इसके अलावा एक घायल है। घायल को उपचार के लिए मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया है। यहां पर उपचार चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कार सवार तीन लोग पांगी से तीसा आ रहे थे। साच पास पहुंचते ही उनकी गाड़ी खराब हो गई।
गाड़ी को ठीक करने में काफी समय बीत गया और साच पास में ही अंधेरा हो गया। गाड़ी ठीक कर जब वे रानीकोट के पास पहुंचे तो धुंध होने के कारण चालक ने गाड़ी से नियंत्रण को दिया। गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों मे मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। तीनों घायलों को एंबुलैंस की सहयता से नागरिक अस्पताल तीसा लाया गया। इस दौरान रंजीना ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं तीसा से मैडिकल कालेज रैफर किए गए महिला के पति सोनू की भी मौत हो गई। हादसे मे घायल का मैडीकल कालेज में इलाज चल रहा है। मामले की पुष्टि एस.पी. अभिषेक यादव ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।