पानीपत में बुडशाम के पास नहर में गिरी कार, 3 की मौत, एक गंभीर, देखें कैसे हुआ हादसा
car fell into canal near budsham in panipat, 3 killed
पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले में गुरुवार सुबह उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब समालखा स्थित बुडशाम नहर में एक कार गिर गई। तेज पानी में कार सवार 4 युवक बह गए। एक युवक किसी तरह पानी से बाहर निकल आया, जिसने हादसे की सूचना राहगीरों को दी। राहगीरों ने नहर में बहे तीन लोगों को भी किसी तरह निकाला। चारों को सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों के शव निजी अस्पताल में ही रखे गए हैं। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद इन्हें सिविल अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां तीनों के पोस्टमार्टम होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान विनीत कुमार, पवन कुमार, दुशाल निवासी नामुंडा के रूप में हुई है। सुरक्षित बचा शख्स डीवीआर अमित है। चारों पानीपत रिफाइनरी में जॉबी कंपनी के तहत आउटसोर्सिंग में लगे थे और सेफ्टी सुपरवाइजर थे। तीनों मृतक और अमित दिल्ली एक शादी समारोह में गए थे। बुधवार देर रात करीब 2 बजे वे शादी से वापस पानीपत लौट रहे थे। लेकिन उनकी कार समालखा के बुडशाम के पास पहुंची तो चालक संतुलन खो बैठा। कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में विनीत, पवन, दुशाल की जान चली गई, अमित बच गया।