ये खौफनाक है! टक्कर मारने के बाद कार ने तेज रफ्तार में बाइक को 1 किलोमीटर तक घसीटा, सड़क पर उठती चिंगारियों ने लोगों के होश उड़ा दिए
Car Drags Bike On Road Video Viral
Car Drags Bike On Road Video Viral : पहले हादसा और फिर ऊपर से होश फाख्ता करने वाला कारनामा| ये वाकई खौफनाक है| दरअसल, उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक सड़क हादसे (Road Accident) का ऐसा वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है| जो कि दिल को दहला देने वाला है|
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर इसके बाद उसी रफ्तार में बाइक को लगभग 1 किलोमीटर तक घसीटा| इसी बीच कार के बोनट में फंसी बाइक जब सड़क पर रगड़ती जा रही थी तो उससे उठने वाली चिंगारियों ने लोगों के होश उड़ा दिए| खैर गनीमत इतनी रही कि बाइक के साथ उसका चालक कार में नहीं फंसा| वरना क्या से क्या होता? भगवान ही जाने|
कार की टक्कर से बाइक सवार अलग गिर गया
मिली जानकारी के मुताबिक, जब इस तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मारी तो इस दौरान बाइक पर सवार शख्स दूर गिर गया और बाइक कार में फंस गई| लेकिन इसके बावजूद कार चालक ने कार नहीं रोकी और भगाते हुए सीधा निकल गया| कार चालक बाइक को गाड़ी के बोनट में ही फंसाये हुए भगाये जा रहा था| बताते हैं कि, इस बीच उसे कई लोगों ने रोकने की कोशिश की मगर वह नहीं रुका| करीब 1 किलोमीटर तक बाइक को सड़क पर घसीटने के बाद उसने कार रोकी| बतादें कि, पुलिस ने कार चालक को गिरफ़्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बेलगाम रफ्तार और ऊपर से मरी हुई इंसानियत
फिलहाल, इस हादसे में बाइक चालक तो जैसे-तैसे बच गया लेकिन ऐसे ही न जाने कितने हादसों में आयेदिन लोगों की जान जा रही है और इस सबके पीछे वजह है वाहनों की बेलगाम रफ्तार और ऊपर से मरी हुई इंसानियत| ये पहले टक्कर तो मारते ही हैं और इसके बाद पीड़ित की मदद करने की बजाय मौके से भाग जाते हैं|
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है आप भी देखें