सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे पांच युवकों को कार ने रौंदा, तीन की मौत
Aligarh Road Accident
अलीगढ़। Aligarh Road Accident: सेना भर्ती के लिए दौड़ का अभ्यास कर रहे गांव नयाबास के पांच युवाओं को अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार ने रौंद दिया। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। उपचार के लिए मलखान सिंह जिला अस्पताल में दो किशोर व एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं दो युवकों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। युवक व किशोर सेना की तैयार के लिए रोड पर दौड़ का अभ्यास कर रहे थे।
पांच बजे घर से निकले थे युवक (The youth had left the house at five o'clock)
सोमवार की सुबह गांव नयाबास निवासी विकास पुत्र सुरेश मालन, वीकेस पुत्र उदयवीर सिंह, जितेंद्र पुत्र विनोद कुमार, अभिषेक पुत्र हीरालाल, मोहित पुत्र रामू मनीष कुमार पुत्र सुशील कुमार, दौड़ का अभ्यास करने के लिए सुबह पांच बजे घर से निकले थे। वह खैर-गौंडा रोड पर दौड़ का अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान नहर के समीप संतोष ढाबा के सामने खैर की तरफ से तेज गति से आई स्विफ्ट डिजायर के चालक ने लापरवाही से गाड़ी को चलाते हुए युवाओं को रौंद दिया। हादसे में पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक युवक बचा, जिसने दी घर में सूचना (A young man survived, who gave information at home)
मनीष कुमार सिर्फ बचा, जिसने घटना की जानकारी गांव में एवं परिवारीजनों को दी। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। सुबह का समय होने के कारण सड़क पर ज्यादा लोग नहीं निकल रहे थे। स्वजन मौके पर पहुंचे और घायलों को मलखान सिंह जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। यहां डाक्टर ने विकास, वीकेस व जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं अभिषेक व मोहित का उपचार चल रहा है। दोनों युवकों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है गांव में चूल्हा भी नहीं जला, हर चौराहे पर एक्सीडेंट की ही चर्चा थी और युवा साथी आपस में गुमसुम बैठे हुए थे।
सड़क पर दंड लगा रहे थे (were penalizing the road)
साथी मनीष कुमार पुत्र सुशील कुमार के द्वारा बताया गया मैं भी उनके साथ था। जिन्होंने पहले रेस लगाई, रेस लगाने के बाद सभी लोग सड़क किनारे दंड लगा रहे थे। तभी अचानक खैर की तरफ से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आई जिसने एक साथ सभी के ऊपर चढ़ा दी। मैं भी बाल-बाल बचा और सड़क किनारे खाई में जा कर नीचे गिर गया। मैंने देखा सभी मेरे साथी खून से लथपथ थे। जिसके बाद गाड़ी वाले ने दोबारा गाड़ी वापस की फिर से उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे मेरी चीख निकल गई। चीख सुनकर महेंद्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह भी मौके पर आए वह एक साथ खून से लथपथ बच्चों को देख कर के गश खा बैठे। मनीष एवं महेंद्र सिंह ने ही बच्चों के परिवारी जनों को सूचना दी।
अकेला बेटा था (was the only son)
विकास के पिता सुरेंद्र सिंह मालान किसान परिवार से हैं, जिनके दो बेटे थे। बड़ा दीपक है। वहीं वीकेश के पिता भी किसान हैं, वह भी दो भाई हैं, बड़ा भाई अभिषेक है। जितेंद्र के पिता भी किसान हैं, जो तीन भाई थे। वहीं घायल अभिषेक के पिता नहीं है। वह चार भाई हैं। मोहित के पिता भी किसान हैं वह अकेला ही बेटा है ।
इंस्पेक्टर विजय कांत शर्मा के द्वारा बताया गया अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं आई है आने पर कठोर कार्रवाई की जाएंगी।
यह पढ़ें:
बीएचयू की छात्रा ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, दो पर मामला दर्ज
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के बड़े नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
UP में बड़ा हादसा, VIDEO; सिनेमा हॉल का लेंटर गिरा, इतने लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन में 2 शव निकाले गए