हरियाणा में भीषण सड़क हादसा; तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, परखच्चे उड़े, 5 की मौत
Car Collided With Tree In Haryana
Car Collided With Tree In Haryana: हरियाणा में हादसे थम नहीं रहे हैं| अब एक ताजा हादसा सिरसा में हुआ है| जहां गांव मेहनाखेड़ा के नजदीक एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई| टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए| साथ ही हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई| सभी मृतक पारिवारिक सदस्य बताए जा रहे हैं|
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और आगे की बनती कार्रवाई कर रही है| बताया जाता है कि, मृतकों में 3 महीने की बच्ची भी शामिल है।
मंदिर से लौट रहे थे सभी लोग
मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग एक मंदिर में भोग लगाने गए हुए थे| लेकिन जब ये मंदिर से भोग लगाकर घर को वापिस लौटे तो गांव मेहनाखेड़ा के पास इनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे लगे एक पेड़ में जा घुसी| गाड़ी की रफ्तार तेज थी इसलिए गाड़ी पिच्ची उड़ गई और इस हादसे में एक तीन महीने की बच्ची समेत पांच लोग दर्दनाक मौत की भेंट चढ़ गए| आलम यह रहा है कि, गाड़ी को काटकर इन लोगों को बाहर निकाला जा सका|