कुल्लू में बजौरा के पास एचआरटीसी बस से जा टकराई कार, युवक की गई जान
- By Arun --
- Tuesday, 23 May, 2023
Car collided with HRTC bus near Bajaura in Kullu, youth killed
कुल्लू:चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग में बजौरा के पास एक नैनो कार एचआरटीसी बस से जा टकराई। बस से टक्कर के कारण नैनो कार चला रहा युवक भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे जब उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल क़ुल्लू लाया जा रहा था तो इस दौरन बदाह के पास उसकी मौत हो गई। लिहाज़ा अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
झिड़ी का रहने वाला था युवक
पुलिस ने अस्पताल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में पहुंचा दिया है। जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपने की तैयारी चल रही है।पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान 37 वर्षीय जोगिन्दर निवासी झिड़ी के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार युवक की टांगों व बाजू की हड्डियां टूट गई है और ब्रेन हैमरेज हो गया जिस कारण युवक ने हादसे के बाद दम तोड़ दिया है।