पीलीभीत में पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, हादसे में 5 की मौत, 6 घायल

पीलीभीत में पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, हादसे में 5 की मौत, 6 घायल

Horrible road accident in Pilibhit

Horrible road accident in Pilibhit

Horrible road accident in Pilibhit: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। उत्तराखंड के खटीमा से पीलीभीत शादी की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने आए दुल्हन पक्ष के 11 लोग वापस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। रिसेप्शन से वापस लौटते समय पीलीभीत टनकपुर हाईवे के न्यूरिया कस्बे के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और फिर खाई में गिर गई। 

हादसे में 6 की मौत

टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

खाई में गिरी कार

दरअसल, उत्तराखंड के खटीमा जिले की रहने वाली एक युवती की शादी पीलीभीत के चंदोई कस्बे में हुई थी। गुरुवार को उसकी रिसेप्शन पार्टी थी। शादी में शामिल होने के लिए खटीमा से दुल्हन पक्ष के 11 लोग एक कार में सवार होकर आए थे। देर रात पार्टी में शामिल होने के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार पीलीभीत टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया कस्बे के पास जाकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कर लुढ़कती हुई एक खाई में जा गिरी। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। 

घायलों और मृतकों को कार से निकाला गया बाहर

कर में सवार लोग उसमें फंसे रह गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की सूचना न्यूरिया पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। तब तक पांच लोग अपना दम तोड़ चुके थे जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इलाज के दौरान एक व्यक्ति की हुई मौत

पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया था लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस देर रात हुए सड़क हादसे की घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।