डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार, एक परिवार के चार लोगों की मौत, बेलोन वाली देवी का दर्शन कर लौट रहे थे
Tragic accident in Hathras
Tragic accident in Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस में दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार में सवार दो महिलाओं और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे.
हादसा इतना भयवाह था कि कार पलटा खाकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई. उन्होंने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. एक्सीडेंट की सूचना पर एसडीएम, एएसपी और सीओ हाथरस भी घटनास्थल पर पहुंचे. हादसे में घायल हुए लोगों को पहले जिला अस्पताल भेजा गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.
बुलंदशहर से दर्शन करके आगरा लौट रहा था परिवार
पुलिस के मुताबिक, हादसा हाथरस जिले के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के केवलगढ़ी गांव के निकट हुआ है. एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार की स्पीड अधिक थी. अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई है. पूरा परिवार बुलंदशहर से दर्शन करके आगरा के कमला नगर लौट रहे थे.
हादसे में इनकी हुई मौत
आगरा के कमला नगर निवासी अनुज अग्रवाल शुक्रवार की सुबह बुलंदशहर स्थित बेलोन वाली देवी के दर्शन को निकले थे. दर्शन करने के बाद शुक्रवार की शाम वह वापस आगरा के लिए लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. इस हादसे में अनुज अग्रवाल की पत्नी सोनम, 5 साल की बेटी निताई, भाई सौरभ की पत्नी रूबी और उनके एक साल के बेटे चेतन की मौत हो गई. सड़क किनारे गाड़ी के पलटते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल 9 साल के गोरांग और सौरभ को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, अनुज अग्रवाल और धनवी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.