पानीपत हाईवे पर कार में लगी आग, 3 जिंदा जले
- By Vinod --
- Friday, 15 Apr, 2022
Car caught fire on Panipat highway, 3 burnt alive
पानीपत। पानीपत हाइवे पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब हाईवे पर ही एक ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद अचानक कार में आग लग गई और कार में सवार तीन लोग जिंदा जल गए।
यह हादसा पानीपत के इसराना में हुआ। जहां पानीपत रोहतक हाईवे पर ट्रक ने कार को टक्कर मारी थी।
सोनीपत की एचआर10 एसी5675 नंबर की कार पानीपत से गोहाना की तरफ जा रही थी। इसराना अनाज मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। चालक जब तक कार को संभाल पाता उसमें आग लग गई। कार में आग लगते ही इसराना अनाजमंडी और आसपास के लोग बुझाने के दौड़े। लोगों ने शोर मचाया, लेकिन कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए। कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने कार को पूरी तरह से चपेट में ले लिया।
करीब 45 मिनट तक कार जलती रही। कार में सवार एक भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल पाया। लोगों कार में लगी आग को किसी तरह से बुझाया। इसके बाद दमकल और पुलिस पहुंची। पुलिस की टीम ने आग को बुझाने के बाद कार को तोड़ा। कार के अंदर तीन लोगों के शव पड़े हुए थे। तीनों शव बुरी तरह से जल चुके थे। शव पहचान में नहीं आ रहे थे।