हरियाणा में हाईवे पर बड़ा एक्सीडेंट; कार और स्कूल वैन की भीषण टक्कर में इतने लोगों की मौत
Car and School Van Collision in Haryana
Car and School Van Collision in Haryana: हरियाणा में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं| अब एक बड़ा हादसा सिरसा-डबवाली नेशनल हाईवे पर हुआ है| जहां एक कार और स्कूल वैन में भीषण टक्कर हो गई। बताया जाता है कि, इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है| मरने वाले कार सवार पति-पत्नी बताए जा रहे है| जबकि कार सवार ही तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं| जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया| इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और हादसे को लेकर आगे की बनती कार्रवाई कर रही है|
स्कूल वैन ने लिया यू-टर्न और हो गई टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, सिरसा-डबवाली नेशनल हाईवे पर यह हादसा उस वक्त हुआ| जब गांव बड़ागुढ़ा के नजदीक निजी स्कूल की वैन ने एक कट पर यू-टर्न लिया| स्कूल वैन के यू-टर्न लेते ही कार वैन के साथ टकरा गई| टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में एक दंपति ने अपनी जान गवां दी| बताया जाता है कि, जो अन्य तीन लोग घायल हुए हैं| उनमें दो लोग दंपति के बेटे हैं और एक दामाद है|
अन्य खबरें भी देखें...