Car Accident On Chandigarh-Manali Highway: हिमाचल में हरियाणा की कार का बड़ा एक्सीडेंट
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हिमाचल में हरियाणा की कार का बड़ा एक्सीडेंट, चंडीगढ़-मनाली हाईवे से खाई में गिरी, उड़े चीथड़े, इतनों की मौत

Car Accident On Chandigarh-Manali Highway

Car Accident On Chandigarh-Manali Highway

Car Accident On Chandigarh-Manali Highway : हिमाचल प्रदेश से आएदिन हादसों की खबर सामने आ रही है| अब एक ताजा हादसा हिमाचल के बिलासपुर जिले से सामने आया है| जहां एक कार हाईवे से नीचे खाई में गिर गई| बताया जाता है कि, हादसे के वक्त कार में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे और इस हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर आ रही है| जबकि दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं| जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है| वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है| कार हरियाणा नंबर की बताई जाती है|

चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर से खाई में गिरी कार

रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा नंबर की इस कार के साथ यह दर्दनाक हादसा चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर हुआ| बिलासपुर जिले के गंभरपुर के पास कार हाईवे से सीधा खाई में जा गिरी| कार अचानक हाईवे से खाई में कैसे गिरी? इस बारे में तो जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इतना जरूर है कि खाई में गिरते ही कार के चीथड़े उड़ गए और साथ ही तीन लोगों की मौत हो गई| उधर कार में सवार दो अन्य घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया| बताते हैं कि, हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर मदद के लिए पहुंच गए थे|