हिमाचल में कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल
- By Vinod --
- Thursday, 28 Apr, 2022
Car accident in Himachal, five injured
शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में कुंडी-तुर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कुंडी से आगे कुछ दूरी पर चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। जिस वजह से हादसा हो गया। गाड़ी लुढक़ती हुई सडक़ से करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।
वाहन गिरता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को सडक़ तक पहुंचाया। पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है। मेडिकल कॉलेज चंबा के एमएस डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है। वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।